दमोह जिले में गुरुवार और शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल को नुकसान हुआ है। जोरदार बारिश के साथ गिरे ओलों के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और कई जगह पानी भर गया और कच्चे मकानों के छप्पर फूट गए। गुरुवार को अचानक मौसम बदला और तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई और ओले गिरने लगे। कई जगह बिजली गिरने की भी सूचना है। शुक्रवार को भी बारिश होती रही जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।