रामनगर के मनकिसर गांव से सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर मैहर माँ शारदा देवी के दर्शन करने जा रहे थे। सगौनी के पास सड़क पार कर रही कुछ महिलाओं को बचाने में हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति कि मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक
महिला के सर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है।