Deepak Joshi से Congress नेताओं ने किया संपर्क. बीजेपी के लिए खतरे की घंटी.

मध्यप्रदेश की राजनीति में दीपक जोशी को लेकर फिर उबाल आ गया है. इस बार दीपक जोशी ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर यकीनन बीजेपी नेता सकते में होंगे. इससे पहले तक बीजेपी ने कांग्रेस के साथ जो खेल खेला वही खेल अब कांग्रेस बीजेपी के साथ खेल रही . पर जब जब कांग्रेस चाल चलती है बीजेपी बोखला जाती है. क्योंकि कांग्रेस गुपचुप तरीके से बीजेपी में सेंध लगा ही रही है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भी ऐसा ही एक खुलासा किया है. जिसके बाद से बीजेपी नेताओं की सांसे रूक गई हैं. दीपक जोशी ने बयान दिया है कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया. लेकिन जोशी ने उन्हें ठुकरा दिया. दीपक जोशी ने बताया कुछ कांग्रेस नेता लगातार उनसे संपर्क कर रहे थे. और कांग्रेस में शामिल करवाना चाहती है. हालांकि दीपक जोशी ने इसके बाद ये भी कहा कि वो भाजपाई हैं और हमेशा बीजेपी में ही रहेंगे. लेकिन पहले वो जिस तरह के बगावती तेवर दिखा चुके हैं. उसे देखकर लगता है कि दीपक जोशी ने बीजेपी को ढांढस नहीं बंधाया बल्कि हिंट दिया है कि कांग्रेस की उनमें दिलचस्पी बरकरार है. उपचुनाव में अनदेखी हुई तो वो भी बड़ा कदम उठा सकते हैं.
#congresscallsdeepakjoshi
#mpnews
#newslivemp
#deepakjoshi
#hatpipaliya
#upchunav2020
#deepakjoshijoincongress
#byelection2020
#bjp
#congress

(Visited 227 times, 1 visits today)

You might be interested in