चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
ऐसे में चुनावी रणक्षेत्र में उतरे प्रत्यासियों पर चुनाव आयोग के साथ साथ मीडिया की भी पैनी नजर रहती है। और प्रत्याशियों की हर छोटी बड़ी हरकत कैमरे में कैद हो जाती है। इसी कड़ी में भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी दिग्विजय सिंह सीहोर आए थे। यहां उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। और चुनावी तैयारी पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । साथ ही दिग्विजय सिंह ने सीहोर विधानसभा में चुनाव की शुरुआत प्राचीन गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शनों से की। दर्शन के बाद दिग्विजय सिंह ने वहां मौजूद भिखारियों को 20 -20 रुपए के नोट खुलेआम दिए जो मीडिया के कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद लोग जमकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।