दमोह देहात थाना क्षेत्र में एक सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया……जानकारी के मुताबिक पथरिया एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर भारती सिंह के लिये आबंटित सरकारी गाड़ी बटियागढ़ की ओर से दमोह आ रही थी तभी ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार कुंवरपुर खेजरा निवासी राहुल पटेल को टक्कर मार दी…..हादसे में राहुल के पैर में फे्क्चर हो गया…..मौके की नजाकत को देखते हुए sdm भारती सिंह ने घायल युवक को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल दमोह लाई जहां घायल युवक का इलाज जारी है…..