भगवान महावीर जयंती पर शहर के मुख्य मार्गों से जैन समाज ने भगवान महावीर की आकर्षक और भव्य शोभायात्रा निकाली गई …. जिसमें जैन समाज के लोग एवं समस्त शहरवासियों ने भी भगवान महावीर के इस चल समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया… शहरवासियों ने कई जगह चल समारोह का स्वागत भी किया… यात्रा में श्रृद्धालुओं ने नाचते गाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया.. वहीं महिलाऐं भी कलश लेकर शोभायात्रा का हिस्सा बनीं