देवास की तहसील खातेगांव के ग्राम चंद्रवाना में एक परिवार में विवाद हो गया….जिसमें पिता और बेटो को उनके ही परिवार के लोगो ने फावडा और लकडी से मार मार कर घायल कर दिया..और आऱोपी मौके से फरार हो गए….वहीं डायल 100 के मदद से घायलो को जिला आस्पताल लाया गया जहां घायलो का उपचार कराया जा रहा है ….जहां बेटो के पिता की हालत गंभीर होने पर पिता बाबूलाल प्रजापति को इंदौर रेफर कर दिया गया है….