देवास निशक्त बच्चों के छात्रावास में रहने वाले सूरज और अमन ने साबित कर दिया की सफलता सुविधा की मोहताज नहीं होती ……राष्ट्रीय मींस कम मैड्रिड की परीक्षा में दोनों छात्रों ने प्रदेश की मेरिट मैं स्थान प्राप्त किया है और देवास शहर का नाम रोशन कर दिया है….आपको बता दे की दोनों ही छात्र मूक बधिर है….और आष्टा के गांव मुंगली और नंगापूरा गांव के रहने वाले हैं….वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर का का कहना है कि ….अमन और सूरज दोनों सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाई करते हैं और शाम को छात्रावास में विशेषज्ञों से सांकेतिक भाषा पढ़ाई करते हैं वहीं दोनों बच्चे उत्कृष्ट मॉडल स्कूल चयन परीक्षा के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं