देवास शहर में हड़कंप तब मच गया जब एसडीएम जीवन सिंह रजक ने भगत सिंह मार्ग पर जीतमल कॉमप्लेक्स पर बनी एक दुकान में छापामार कार्यवाही की….इस दौरान दुकान में से पुलिस ने 59 केन एसिड कि बरामद की…..इन केनो में सल्फ्यूरिक एसिड एसिटिक एसिड और हाइड्रोजन पराक्साइड का भरा होना बताया गया है…जिन्हें जप्त कर लिया गया है….आपको बता दें दुकान अनूप पांडे नामक व्यक्ति की बताई गई है… जो कि पिछले कई सालों से यहां एसिड का कारोबार कर रहा है वहीं कारोबार के लिए दुकान के मालिक के पास कोई वैधानिक लाइसेंस नहीं है…जैसे ही इसकी सूचना शनिवार को एसडीएम जीवन सिंह रजक को मिली तो उन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए….. दुकान पर छापामार एसिड की केने जप्त कर ली…..