हटा के बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से पांच आरोपियों को पुलिस ने अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पांचों आरोपी सोहेल पठान, शाहरुख खान निवासी हटा और संदीप तोमर, आकाश सिंह परिहार, भान सिंह तोमर निवासी हिनोता हत्याकांड में शामिल 19 अन्य आरोपियों में शामिल थे जिन्हें दमोह,हटा,नोहटा और गैसाबाद,मड़ियादो थानों की पुलिस के संयुक्त प्रयासों से पकड़ा गया है। पूरे मामले में 7 नामजद आरोपियों में से 2 और अन्य मे से 10 आरोपियों की अब भी पुलिस को तलाश है ।
पुलिस अब तक कुल 16 आरोपियों को पकड़ चुकी है।और कई आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेने के बाद ही पुलिस अब धीरे धीरे आरोपियों तक पँहुच रही है।
गौरतलब है कि बीते 15 मार्च को हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चोरसिया की हत्या हुई थीं पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह के परिजनों और ,जिला पंचायत दमोह के अध्यक्ष पुत्र सहित 2 दर्जन लोगों पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है। हत्याकण्ड के बाद समूचे क्षेत्र में लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई और बढ़ते दबाब के बीच कार्यवाहीया शुरू की गई,पुलिस पर लगातार बढ़ते दबाब के चलते ही प्रशासन को इसी मामले में दमोह के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक तक को हटाना पड़ा।