देवास के मुखर्जी नगर में स्थित ज्ञान सागर स्कूल में स्कूल प्रबंधन की मनमानी से नाराज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने बच्चों को टॉर्चर किए जाने का आरोप लगाते हुए स्कूल में अव्यवस्थाओं पर जमकर नाराजगी जताई। अभिभावकों का आरोप था कि शिकायत करने के लिए अभिभावकों को स्कूल में नहीं आने दिया जाता। वहीं बच्चों ने भी स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। अभिभावक स्कूल संचालकों के कमरे में घुस गए और काफी देर तक वहां पर बवाल होता रहा। हंगामा बढ़ता देखकर सिविल लाइन थाना प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।
एंबिएंस डाल दीजिएगा।