भोपाल में इंटरनेशनल एयरक्राफ्ट सेल्स प्रायवेट लिमिटेड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़कपुर के कॉम्पिटिशन में देवास के रहने वाले अनस खान को फर्स्ट प्राइज मिला है। अनस को उनके बनाए ड्रोन के लिए 1 लाख रूपये के चेक के साथ- साथ ही सर्टिफिकेट और ट्रॉफी भी मिली है। अनस के पिता देवास में खेती किसानी करते हैं लेकिन अनस का मन नई नई टेक्नॉलॉजी को जानने में लगा रहता है। अनस पहले भी जिला स्तरीय कॉम्पिटिशन में कई पुरूस्कार जीत चुके हैं।