देवास में छप रहे 100 और 200 के नकली नोट

देवास कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस अंतर्राज्यीय गिरोपह में उत्तरप्रदेश के मेरठ, झांसी, मध्यप्रदेश के देवास, इंदौर और गुजरात राज्य के शातिर अपराधी शामिल थे। ये लोग देवास में नकली मिनी नोट प्रेस लगाकर धड़ल्ले से 50, 100 और 200 के नोट छाप रहे थे। पुलिस के मुताबिक अभी तक लाखों रुपए के नकली नोट भारत के अलग अलग शहरों में खपाए जा चुके हैं। इन शातिर अपराधियों के पास से पुलिस ने लगभग पौने दो लाख रुपए से अधिक कीमत के नकली नोट जप्त किए हैं। पुलिस इस मामले का संबंध देवास की बैंक नोट प्रेस से होने की जांच कर रही है वहीं यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में कहीं कोई अंतर्राष्ट्रीय गिरोह तो शामिल नहीं है। पुलिस के इस गिरोह के कुछ और सदस्यों की भी तलाश है।

(Visited 117 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT