देवास में मोहर्रम की धूम, आकर्षण का केंद्र बने ताजिए
देवास में मोहर्रम की धूम रतलाम और इंदौर से आए ताजिए लाइट वाले ताजिये बने विशेष आकर्षण का केंद्र
इस बार मोहर्रम का त्योहार और गणेश उत्सव साथ साथ होने के कारण देवास शहर में बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है।
इस बार देवास के सुभाष चौक पीठा रोड राजवाड़ा ममन टोला आदि जगहों पर ताजिए रखे हुए हैं, जो लोगों की आस्था के केंद्र के साथ आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस बार देवास में इंदौर एवं रतलाम से भी ताजिए बनवाकर मंगवाए गए हैं , वहीं जगह-जगह मोहर्रम पर्व पर बिकने वाली सामग्री की दुकानें भी बहुत मात्रा में सजी हुई है जहां पर बच्चे एवं महिला पुरुष बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंच रहे हैं ,,,
वही पीठा रोड पर विगत 80 वर्षों से ताजियों का बनाने का काम जारी है जो आज तक चल रहा है इस बार तरह तरह ताजियों के साथ लाइट वाले ताजिए भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं,,,
देवास से रईस पठान की रिपोर्ट