आम जनता को चोरों से बचाने वाली पुलिस के घर ही चोरी हो जाए तो फिर कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है। देवास के चाणक्यपुरी इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ जहां पर पुलिस कांस्टेबल सूरज सिंह तोमर के मकान में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोर जेवरात और कीमती सामान सहित बच्चों की फीस के लिए रखे 10000 रुपए भी चुरा कर ले गए हैं। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल सूरज की पोस्टिंग भोपाल में है और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटे देख कर फोन पर परिवार वालों को सूचना दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।