Dhuruv Narayan Singh ने छोड़ी बीजेपी, Rajysabha की जीत के बीच BJP को बड़ा झटका.

राज्यसभा चुनाव में दो सीटें जीतने का जश्न बीजेपी अभी ठीक से मना भी नहीं सकी है कि पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के ध्रुव नारायण सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. और जो कारण बताया है वो पूरी बीजेपी को चौंका सकता है. ध्रुवनारायण सिंह का तर्क है कि अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों और मूल्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ था. पर अब ये वो भाजपा नहीं रही. इन शब्दों के साथ ध्रुवनारायण के इस्तीफे की खबर फैली तो पूरी बीजेपी में सन्नाटा छा गया. कि पार्टी का इतना वरिष्ठ नेता इस्तीफा कैसे दे सकता है. पर असल में ये वो ध्रुवनारायण नहीं हैं. ये ध्रुवनारायण दरअसल में बिड़वाल राजघराने के राजकुमार हैं. जो हाईली एजुकेटेड हैं और जनपद सदस्य भी. जिन्होंने एक वीडियो जारी कर बेहद विनम्रता के साथ बीजेपी छोड़ने की बात कही है. नेता भले ही नया हो लेकिन उसके पार्टी छोड़ने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बिड़वाल का ताल्लुक भी धार से है जहां कि बदनावर सीट पर उपचुनाव है. यहां से बीजेपी सिंधिया समर्थक राजवर्धन दत्तीगांव को टिकट देगी. इसके बाद से बीजेपी नेताओं को अपना भविष्य यहां खतरे में नजर आ रहा है. और बगावत की आशंका बढ़ चली है. ध्रुवनाराय सिंह का इस्तीफा उसी की शुरूआतन नजर आता है.
#dhruvnarayansinghresignsbjp
#mpnews
#newslivemp
#ddhruvnarayanbidwal
#dhar
#badnavarvidhansabhaseat
#rajwardhandattigaon
#upchunav2020
#byelection2020

(Visited 304 times, 1 visits today)

You might be interested in