कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारत की एयर स्ट्राइक पर सवालिया निशान लगाए हैं। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि आजकल तकनीक का जमाना है और जिस तरह अमेरिका ने बिन लादेन के मामले में दुनिया को सबूत उपलब्ध कराए थे उस तरह के सबूत हमें भी दुनिया के सामने लाना चाहिए। दिग्गी राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बताया। दिग्गी राजा ने इमरान खान को बधाई दी कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को वापस सौंप दिया।