भोपाल से
लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अपनी सोच को संघ के समान बताया है। भोपाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्गी ने कहा कि संघ हिंदुत्व की बात करता है, और मैं भी हिन्दू की बात करता हूं…
फिर पता नहीं संघ क्यों ऐसी बात करता है। साथ ही दिग्गी ने भोपाल सीट से टिकट देने के लिए राहुल गांधी और पार्टी का आभार जताया है। दिग्विजय ने कहा है कि
भोपाल लोकसभा से मुझे मौका दिया है इसके लिए कांगेस पार्टी और राहुल गांधी का आभारी हूँ…
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के कठिन सीट से चुनाव लड़ाने के सवाल पर दिग्गी कन्नी काटते नजर आए दिग्गी ने कहा कि…
इस सवाल का जबाव तो सीएम कमलनाथ ही देगें..