मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को लेटर लिखकर 31 अगस्त के पहले मिलने का समय मांगा है। दिग्विजय सिंह का ये लेटर मीडिया के पास भी पहुंच गया है। इस लेटर में दिग्विजय सिंह ने मंत्रियों से जवाब-तलब करने के अंदाज में पूछा है कि उन्होंने ट्रांसफर के संबंध में पहले जो लेटर लिखे थे और उन लेटर्स के संबंध में बाद में अलग से लेटर लिखे थे उनका कोई जवाब मंत्री ने नहीं दिया है। दिग्विजय ने लिखा है कि पहले भेजे गए उन लेटर्स के बारे में जानकारी लेने के लिए वे मंत्रियों से मिलना चाहते हैं इसलिए 31 अगस्त से पहले मिलने का समय दें। हालांकि 31 अगस्त की तारीख आ ही गई है और अब देखना है कि मंत्री दिग्गी राजा को कब मिलने का समय देते हैं। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह पहले सीएम कमलनाथ को भी कई मामलों में लेटर लिख चुके हैं।