पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने व्यापमं घोटाला मामले में सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। दरअसल 2013 में व्यापमं के माध्यम से हुई वनरक्षक परीक्षा के 19 आरोपियों को सीबीआई की जांच में क्लीन चिट मिलने की बात सामने आई थी जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि क्या जांचकर्ता और आरोपी एक ही उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं? दिग्गी राजा ने लिखा कि इतना बड़ा घोटाला, इतनी सारी मौतें और कोई दोषी नहीं, उल्टा पैसे देकर भविष्य बनाने का सपना देखने वाले कटघरे में हैं। दिग्विजय सिंह ने इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग भी की है।