दस साल तक चुनाव नहीं लड़ने का संकल्प लेने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अब 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। राजगढ़ आए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो जिंदाबाद के नारों से परेशान हैं। उनका कहना है कि वो फील्ड में सरकार के कामकाज की जानकारी लेने जाते हैं लेकिन कार्यकर्ता माला-पोस्टर और जिंदाबाद करने में लग जाते हैं। दिग्गी के मुताबिक उनके कान नारेबाजी से पक चुके हैं। राजगढ़ में अनौपचारिक चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें जहां से पार्टी लड़ाएगी वो वहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। वैसे अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिग्विजय सिंह गुना से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और वर्तमान में गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर से चुनाव लड़ाया जा सकता है।