MP के वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ कोर्ट पहुंचे दिग्गी समर्थक

MP के वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ कोर्ट पहुंचे दिग्गी समर्थक

दिग्विजय सिंह पर सिंघार के आरोप का मामला भोपाल कोर्ट में दिग्गी समर्थक ने दायर की याचिका उमंग सिंघार से मांगे आरोपों के सबूत

मध्यप्रदेश की राजनीति में रोज नए नए कारनामे हो रहे हैं। कुछ दिनों से वन मंत्री उमंग सिंघार बनाम पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रकरण काफी चर्चा में था। उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे और खास बात ये थी कि ये आरोप पार्टी फोरम में नहीं बल्कि सार्वजनिक रूप से मीडिया के जरिए लगाए गए थे। इन आरोपों के बाद जहां पार्टी की जमकर किरकिरी हुई वहीं बीजेपी ने भी सवाल उठाए कि क्या मंत्री उमंग सिंघार के आरोप सही हैं और अगर सही हैं तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं दिग्गी समर्थकों ने उमंग सिंघार का पुतला फूंका और सोनिया गांधी से मांग की कि सिंघार को पार्टी से बाहर किया जाए। अब ताजा मामले में दिग्विजय सिंह के एक समर्थक कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। एस के भारद्वाज नामक व्यक्ति ने भोपाल जिला न्यायालय में उमंग सिंघार के खिलाफ एक याचिका लगाई है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर लगाए गए उमंग सिंघार के आरोपों के सबूत मांगे गए हैं। याचिकाकर्ता ने अपने वकील के जरिए कोर्ट से मांग की है कि उमंग सिंघार ने जो दिग्विजय सिंह पर ब्लैकमेलर, अवैध शराब, खदान, अवैध रेत परिवहन, अधिकारियों पर दबाव डालने, ट्रांसफर पोस्टिंग करवाने और परदे के पीछे से सरकार चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं उन सभी के सबूत सिंघार से मांगे जाएं और अगर सिंघार सबूत दे पाने में असफल होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Stay tuned to get the latest news updates!

Visit us at:

Website: https://newslivemp.com/
Facebook: https://www.facebook.com/newslivempandcg
Twitter: https://twitter.comnewslivempcg

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT