मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता से बाहर होने के बाद दिग्गी राजा ने राजनीति से दस सालों का वनवास लेने की घोषणा की थी और चुनाव नहीं लड़ने का संकल्प लिया था। इस बार दिग्गी राजा वनवास खत्म करके चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि सियासी हलकों में माना जा रहा था कि दिग्गी राजा अपनी पारंपरिक सीट राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें इंदौर या भोपाल से लड़ने के लिए अनुरोध किया है और अब CM कमलनाथ ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। छिंदवाड़ा में पत्रकारों ने जब CM कमलनाथ से सवाल किया कि दिग्विजय सिंह किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो कमलनाथ ने कहा कि ये दिग्विजय सिंह को तय करना है लेकिन उन्होंने यानी कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को प्रदेश की कठिन सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा है। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने दिग्विजय सिंह के निवेदन किया है कि अगर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं तो प्रदेश की सबसे कठिन 3-4 सीटों में से किसी एक पर लड़ें जहां कांग्रेस पिछले 30-35 सालों से नहीं जीती है। माना जा रहा है कि ये एक तरह से दिग्गी राजा के लिए चुनौती है।