क्या वाकई बाबूलाल गौर कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? गौर ने खुद ये बयान देकर सियासी हलकों में सनसनी मचा दी है। दरअसल कुछ दिन पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह बाबूलाल गौर के घर भोजन के लिए गए थे और वहां पर दोनों की काफी देर तक चर्चा भी हुई थी। अब गौर का कहना है कि उस दौरान दिग्विजय ने उन्हें भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। गौर के मुताबिक उन्होंने उस समय इस पर विचार करने की बात कही थी। गौरतलब है कि बाबूलाल गौर को भाजपा ने विधानसभा का टिकट नहीं दिया था जिस पर उन्होंने उस समय भी नाराजगी जताई थी। अब फिर से ये बयान देकर गौर पार्टी पर दबाव डालते नजर आ रहे हैं।