दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने विधायकों की बगावत को लेकर दिया ये बड़ा बयान
इंदौर में बोले लक्ष्मण सिंह बीजेपी में जाना भूल थी बीजेपी 50 बार भी मतदान करा ले तो नहीं गिरा पाएगी सरकार
गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक लक्ष्मणसिंह का कहना है कि कांग्रेस ने बीजेपी के किसी विधायक को नहीं तोड़ा बल्कि ये विधायक बीजेपी में अपमानित महसूस कर रहे थे और वे खुद कांग्रेस में आए हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थिर है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बीजेपी 5 बार नहीं 50 बार भी विश्वास मत पर वोटिंग करा ले लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली नहीं है। दिग्विजय सिंह की हार को लेकर लक्ष्मण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए पर्यवेक्षकों पर सवाल उठाए हैं। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर पार्टी सही पर्यवेक्षक भेजती तो कांग्रेस लोकसभा में 100 सीटें जीतती।