Digvijay singh के इस काम से Jyotiraditya scindhia, Shivraj Sing chouhan दोनों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

कुछ दिन बाद ही सही कांग्रेस के संकटमोचक दिग्विजय सिंह एक बार फिर एक्टिव नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिन वो एमपी के पॉलीटिकल सीनेरियो से पूरी तरह गायब रहे. लेकिन विधानसभा का सत्र शुरू होते ही फिर सक्रिय हो गए हैं. सक्रिय भी ऐसे हुए हैं कि शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों की ही मुश्किल बढ़ा रहे हैं. एक हाथ से शिवराज का मुकाबला कर रहे हैं तो दूसरे हाथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया का रास्ता रोक रहे हैं. सियासी बवाल के बीच बीजेपी के सुप्रीम कोर्ट जाने पर दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह का दावा है कि शिवराज के पास बहुमत नहीं है इसलिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जबकि कांग्रेस को फ्लोर टेस्ट का कोई डर नहीं है. दूसरी तरफ सिंधिया के राज्यसभा जाने पर भी दिग्विजय सिंह ने तलवार लटका दी है. दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य के नामांकन पर आपत्ति दर्ज की है. अब इस पर चुनाव आयोग का फैसला तय करेगा सिंधिया का भविष्य क्या होता है.

(Visited 264 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT