#umangsingar
#mpnews
#newslivemp
#congress2
#digvijaysingh
#shivrajsinghchouhan
#rameshwarsharma
#bjp
उपचुनाव से पहले कांग्रेस के लिए दोहरी मुश्किल हैं. उसके कई अपने पहले ही उसे छोड़ कर जा चुके हैं. और जो बचे हैं वही पार्टी के लिए मुश्किल बन रहे हैं. चुनाव से पहले शुरू हुए आरोप प्रत्यारो के दौर में बीजेपी गड़े मुर्दे उखाड़ उखाड़ कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है. इस लड़ाई में उनका हथियार बने हैं कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायक उमंग सिंगार. जिन्होंने सरकार में रहते हुए दिग्विजय संह पर आरोप लगाए थे कि दिग्गी अवैध रेत, शराब, ट्रांसफर उद्योग चला रहे हैं और सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं. वैसे तो ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला था पर अब बीजेपी ने सिंगार के आरोपों के बहाने दिग्गी के घेरने की तैयारी शुरू कर ली है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर उमंग के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है. यानि दिग्विजय सिंह को घेरने की पूरी तैयारी है. अब भले ही ये एक चुनावी शगूफा हो. पर ये तो तय है कि कांग्रेस थोड़ा बहुत ही सही उलझेगी जरूर. वो भी अपनी ही पार्टी के विधायक के कारण. बीजेपी के लिए तो ये वही बात हुई हिंग लगे न फिटकरी और रंग चोखा.