दिग्विजय सिंह लोकसभा उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे तो उनसे मिलने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम पहुंच गया। कुछ कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह को कुछ जानकारी देने लगे तो दिग्गी राजा भड़क गए और कार्यकर्ताओं को जमकर खरी-खोटी सुना डाली। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे सामने चुगली मत करो। मुझे चुगलखोरी और चमचागिरी से कोई फर्क नहीं पड़ता। दिग्गी राजा के कार्यकर्ताओं को कहा कि वे पोलिंग बूथ का रिजल्ट दिखाएं। गौरतलब है कि इससे पहले भी दिग्गी राजा कार्यकर्ताओं को नारेबाजी और जिंदाबाद के नारे लगाने पर डांट चुके हैं।