छिंदवाड़ा में दो दोस्तों ने मिलकर महज एक हजार रुपयों के लिए अपने तीसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था…. यह मामला बटकाखापा क्षेत्र के ओझलढाना का है…. जहां बीते 8 जनवरी को एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी…. इस हत्या के बाद छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने एक टीम का गठन किया था… टीम ने जांच में पाया की मृतक राजकुमार ने हत्या से 15 दिन पहले अपने दोस्त ओमकार धुर्वे को 1500 रुपये दिये थे…. जिसमें से ओमकार ने 500 रुपये राजकुमार को लौटा दिया था… लेकिन 1000 रुपया और न मिलने के कारण मृतक ने आरोपी का फोन अपने कब्जे में कर लिया था…. इस बात से नाराज हो कर आरोपी ने अपने दूसरे दोस्त शिवकुमार के साथ मिलकर राजकुमार को मारने का प्लान बनाया और मृतक को चिकन खाने के लिए अपने घर बुलाया… जब राजकुमार चिकन खा कर रात में अपने घर जाने लगा तो दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी… और हथियार को जंगल में छुपा दिया…. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है… पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है…..