दुबई से सिर्फ वोट डालने भारत आए प्रबल

लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति देना सभी का कर्तव्य होता है। इसी कर्तव्य को निभाने के लिए दुबई में रहने वाले प्रबल सक्सेना सिर्फ मतदान करने के लिए भारत पहुँचे हैं। प्रबल करीबन 3 साल से HSBC बैंक दुबई में कार्यरत है। उन्होंने मतदान करने के लिए बैंक से स्पेशल छुट्टी ली है, और वोटिंग करने रायसेन पहुँचे हैं। प्रबल ने बताया कि दुबई में भी भारत देश की बाते होती है,क्योकि दुबई में 45% लोग भारत के है। और वहां राहुल गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की बाते चलती रहती है। इसलिये दुबई में भी भारत के चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहता है। और यही वजह है कि प्रबल वोट डालने रायसेन पहुँचे हैं।

(Visited 29 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT