प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल गुरुवार को सिंगरौली पहुंची…..जहां वे GUEST HOUSE में जिला अधिकारियों, एनजीओ, रेडक्रास, सोसाइटी, टी.बी. एसोसिएशन के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगी…..साथ ही केन्द्रीय योजनाओं, मुद्रा कार्यक्रम के लाभार्थियों, स्व सहायता समूहों की बैठक लेंगी…..और जिला चिकित्सालय पहुँच स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लेंगी……राज्यपाल आनंदी एक दिवसीय प्रवास पर हैं वे सिंगरौली से 04.00 बजे हेलीकॉप्टर से रीवा के लिए रवाना होंगी…..