बुधनी के रेहटी में बिंदेश्वर मोबाइल शॉप पर 8 अप्रैल को चोरी की वारदात हुई थी। औऱ चोर सीसीटीवी में नजर भी आए थे। पर पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही थी। जिसके बाद चोरों ने दूसरी बार उसी दुकान पर धावा बोला और दुकान के पीछे से घुसकर नगद रुपयों सहित एलसीडी टीवी चोरी कर ली। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस कस्टडी में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल और एलसीडी टीवी बरामद कर ली है।