गंज बासौदा स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैली हुई है । अज्ञात नंबर से पूर्व स्टेशन मास्टर राकेश भारद्वाज को आए मैसेज से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल बुधवार को शाम 5:00 बजे पूर्व स्टेशन मास्टर को व्हाट्सएप पर मैसेज आया की मैं कल गंज बासौदा स्टेशन को बम से उड़ा दूंगा। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए भारद्वाज ने तुरंत स्टेशन मास्टर जीआरपी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। पुलिस बल ने भी मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की तलाशी शुरू कर दी है। मेटल डिटेक्टर से पूरे स्टेशन की छानबीन की जा रही है। आरपीएफ के जवान ने बताया कि ट्रेस करने पर नम्बर की लोकेशन त्योंदा के पास की बताई जा रही है ।