EVM और EXIT POLL को लेकर क्या बोले प्रहलाद पटेल?

दमोह लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल एग्जिट पोल को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद प्रहलाद पटेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे पहले से ही आश्वस्त थे कि केंद्र में भाजपा की सरकार बन रही है। वहीं विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एग्जिट पोल पर प्रश्नचिन्ह लगाना उनका राजनीतिक दिवालियापन है उन्होंने कहा कि अटलजी से सीख लेनी चाहिए और परिणामों को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए वहीं प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने की बात पर प्रहलाद पटेल ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इंकार तो किया लेकिन कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे जिस तरह से चल रहे हैं उनकी सरकार खुद ब खुद ही गिर जाएगी।

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT