प्रदेशभर में वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार की खबरें आ रही है। और शायद यही वजह है कि रविवार को दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बड़ी तादाद में कांग्रेसी इकट्ठे हो गए। इनमें दमोह जिले की चारों विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल थे। ये कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेशभर से आ रही ईवीएम की खबरों को लेकर वे चिंतित हैं और दमोह के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर रहे हैं । इस दौरान कांग्रेसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की बात कही।