सेंधवा में बारिश के बाद हालात बिगड़ने लगे हैं… जीव जंतु अब बाहर निकल कर लोगों में खौफ पैदा करने लगे हैं… उनकी दहशत से लोगों में घबराहट का माहौल है…… सेंधवा औद्योगिक क्षेत्र में मनजीत फाइबर जिनिंग में शुक्रवार को खतरनाक 7 फीट लंबा कोबरा सांप निकला…. जिससे फैक्ट्री में मजदूरों में हड़कंप मच गया… सर्प विशेषज्ञ को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद इस खतरनाक सर्प को पकड़कर सुरक्षित नदी में छोड़ा…. काफी देर तक चले घटनाक्रम में सर्प पकड़ने वाले व्यक्ति को बहुत मुश्किल से इसे पकड़ने में सफलता मिली… न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट