फिर टला शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, Narottam mishra एंट्री से आया ट्विस्ट!

तमाम कोशिशों, कवायदों और अटकलों के बाद भी शिव के राज पर सस्पेंस बरकरार है. शिव के राज में इस बार कितने मंत्री होंगे और कब होंगे. इस सवाल का जवाब जानने के लिए न जाने कितने लोग इंतजार कर रहे हैं. पर ये इंतजार है कि खत्म ही नहीं होता. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर चुके हैं. उम्मीद थी कि दिल्ली से लौटेंगे और 30 जून को मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. पर अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला. सारे मामले में ट्विस्ट आया नरोत्तम मिश्रा की दिल्ली रवानगी के बाद. शिवराज तो रविवार से दिल्ली में हैं. पर नरोत्तम मिश्रा अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर अचानक दिल्ली पहुंचे. इसके बाद सब कुछ टल गया. खबर आई कि मध्यप्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भोपाल आना भी फिलहाल टल चुका है. सब कुछ इस ओर इशारा कर रहा है कि फिलहाल मंत्रिमंडल में अब भी कुछ पेंच फंसा है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल से समर्थकों के कुछ नाम कम करने पर सिंधिया सहमत नहीं हुए. जिसकी वजह से पूरी कवायद टल गई. दरअसल उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की 16 सीटे हैं. अगर उन्हें तवज्जो नहीं दी गई उपचुनाव में नुकसान हो सकता है. संभवतः इसलिए नरोत्तम मिश्रा को वहां बुलवाया गया है. और शिवराज की लिस्ट पर फिर चर्चा हो रही है.

#shivrajcabinetexpansion
#mpnews
#newslivemp
#shivrajcabinetexpansionpostpone
#narottammishra
#narottammishrareachedelhi
#shivrajmeetsamitshah
#shivrajmeetspmmodi
#shivrajmeetsjyotiradityascindia
#cabinetexpansion
#shivrajsinghchouhan
#jyotiradityascindia
#scindiasamarthak

(Visited 465 times, 1 visits today)

You might be interested in