सनावद का ओंकारेश्वर मंदिर आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है…फिलहाल ओंकारेश्वर मंदिर को बनाए जाने का कार्य चल रहा है जिस पर आज दुवार पर सीढ़ीयां बनाने के लिए दुवार पर बैठे नंनदी महाराज को हटाकर पुन: वही स्थापित करने की बात पर मंदिर की बैठक में सहमति नहीं बन पाई। समिति का कहना है की प्रशासन मंदिर में हर जगह अपनी मनमर्जी कर रहा है …हर जगह मंदिर की प्राचीन दीवारों पर ड्रिल मशीनों से गड्डे कर दिये है।वैदिक पंडित सुरेश कौशिक ने बैठक में कहा की ओमकारेश्वर जी के साथ छेड़छाड़ करना अच्छी बात नही हैं जब नंदीगण महाराज को अपने यथा स्थान से हटाया गया तब ट्रस्ट के साथ प्रशासनिक लोगों ने नगर के गणमान्यजनों से सहमति नहीं ली थी। बैठक में विषय पर सहमति नहीं बैठने के कारण बैठक को आगे बड़ा दिया गया है।