गरीब किसान की झोपड़ी में लगी आग, समय पर नही पहुंची फायर ब्रिगेड

गरीब किसान की झोपड़ी में लगी आग, समय पर नही पहुंची फायर ब्रिगेड

रायसेन सागर रोड पर लगी आग झोपड़ी हुई जलकर खाक देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

रायसेन से सागर रोड पर महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बम्होरी बेयर हाउस के पास गरीब किसान गणेश राम कुशवाहा की झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई और देखते ही देखते झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि गणेश राम कुशवाह की झोपड़ी में लगभग 10 बजे रात को आग लग गयी। आग लग जाने से उसका खाने पीने का सामान सहित रजाई गद्दे सभी जलकर राख हो गए। जिस समय घर में आग लगी उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।गणेश राम कुशवाह सुबह ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए हुए थे।किसी ने उनके बेटे को रायसेन फोन करके बताया कि आपकी झोपड़ी में आग लगी है तब बेटे द्वारा कोतवाली पुलिस रायसेन को आग लगने की सूचना दी गई।थाना प्रभारी आशीष धुवें स्वयं फायर बिग्रेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। आग में घर का खाने पीने का सामान सहित करीब 30 हजार रुपये का सामान जल गया है। वही किसान गणेश राम के बेटे ने बताया कि 1 घंटे पहले फायर बिग्रेड को फोन किया था मगर अभी तक कोई नहीं आया, तो बहीं थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, हम तत्काल फायर बिग्रेड लेकर मौके पर आए और आग बुझाई है।रायसेन एसडीएम आलोक खरे ने कहा कि जांच करवा कर उचित मुआवजा दिलाएंगे।

रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT