मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की आशंका से घबराए हुए नजर आ रहे हैं। 11 दिनों में तीसरी बार विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। हालांकि इस बैठक से सरकार को समर्थन देने वाले सपा और बसपा के विधायक राजेश शुक्ला और संजीव सिंह नदारद रहे वहीं बसपा की विधायक रामबाई ने भी तीखे तेवर दिखाए। सूत्रों के मुताबिक विधायकों की बैठक में सीएम कमलनाथ ने विधायकों को बजट सत्र में पूरे समय सदन में मौजूद रहने की हिदायत दी है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी कभी भी मत विभाजन की मांग कर सकती है जिससे वोटिंग की नौबत आ सकती है। कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट की संभावना पर कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। कमलनाथ ने ये भी कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान अब हर हफ्ते विधायकों की बैठक की जाएगी। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी विधायकों के कहा है कि फ्लोर टेस्ट की नौबत कभी भी आ सकती है इसलिए वे सदन में मौजूद रहें।