विदिशा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने यहाँ दो तस्करों को 4 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माधव उद्यान विदिशा के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेच रहे हैं। और इनके पास अधिक मात्रा में गांजा होने की संभावना है। जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। और उसे माधव उद्यान भेजा, जहाँ पुलिस की टीम ने दो व्यक्तियों को 4 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में राम भरोसे अहिरवार और मोहन अहिरवार शामिल हैं। पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूंछताछ में लगी हुई है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।