पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी होने पर एसपी ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को चोरों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे… जिस पर पुलिस टीम के प्रयासों से उक्त चोर गिरोह पकड़ा गया… गर्ल फ्रेंडस को महंगे गिफ्ट देने और मंहगे शौक में इन युवाओं ने चोरी जैसी वारदात को प्रोफेशन बना लिया… लेकिन उनके इस शौक ने अंत में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया…सागर पुलिस ने शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़कर भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद किया है…. आपको बता दें कि गिरोह में पकड़े गए कई आरोपी नाबालिग हैं…पकड़े गए माल की कीमत करीब 16 लाख रुपए है. अभी तक कि पूंछ तांछ में इस गिरोह ने शहर में हुई चोरियों की 15 वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है पुलिस को इनसे और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है