मतदान के बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की ख़बरों पर चिंता जताई और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की। इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने चाइना गेट फिल्म का एक डायलॉग ही चिपका दिया। कैलाश ने लिखा कि गोली चली नहीं और करन लगे काउ काउ। कैलाश ने प्रदेश में हुए भारी मतदान को भाजपा के पक्ष में बताया है।