मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता आजकल मौसम की भविष्यवाणी कुछ ज्यादा ही करने लगे हैं। कुछ दिन पहले नरोत्तम मिश्रा ने मानसून के गोवा से कर्नाटक होकर एमपी में आने की बात कही थी कुछ यही बात अब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी अपने ट्वीट पर लिखी है। भार्गव ने ट्वीट में लिखा है कि गोवा से कर्नाटक पहुंचकर राजनैतिक मानसून आगे बढ़ रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने का मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने स्वागत किया है। गोपाल भार्गव का कहना है कि कर्नाटक एक विकसित और संपन्न राज्य है और यहां पर अस्थिर सरकार का होना राज्य के लिए अच्छा नहीं था। भार्गव का कहना है कि इस प्रकार की जुगाड़ की सरकारें लंबी नहीं चलतीं।