देश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भोपाल से सागर जाते समय विदिशा में भी रुके जहां कार्यकर्ताओ ने उनका ढोल नगाढों के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा कि यह संघर्ष का समय है , इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आये और उन परिणामो से एक बीमार शिशु का जन्म हुआ जिसमें हार्ट बसपा का किडनी सपा की और अन्य अंग निर्दलीयों के लगे है यह सरकार कब तक चलेगी इसकी कोई गारंटी नही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी चुनौती पर गोपाल ने कहा कि चुनौती अब कांग्रेस के सामने है वो अपनी घोषणाओं को पूरा करे हालांकि सरकार लूंगी लंगड़ी है। फिर भी उसे अपनी घोसणाओं को पूरा करना होगा।