एक तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर भोपाल लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं वहीं पार्टी के दूसरे नेता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे। ग्वालियर आए गोपाल भार्गव ने कहा कि बाबूलाल गौर कोई गंभीर मुद्दा नहीं है जिस पर बात की जाए। दरअसल बीजेपी ग्वालियर चंबल संभाग में आज से अपने संकल्प अभियान की शुरूआत श्योपुर जिले के विजयपुर से कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ग्वालियर पहुचें थे जहां उन्होंने ये बयान दिया। गोपाल भार्गव ने कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश मे कमलनाथ जो सपने देख रहे है, वो दो महीनों में टूट जाएंगे। क्योंकि कच्ची इमारत ज्यादा दिन नही चलती है….।