मंत्री गोविंद राजपूत ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण
हैलीकाप्टर से गोविंद राजपूत ने लिया जायजा मंदसौर के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को मंदसौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। गोविंद राजपूत ने हैलीकाप्टर के जरिए जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों की स्थिति देखी। इस मौके पर उनके साथ कलेक्टर मनोज पुष्प और वरिष्ठ अधिकारी भी थे। मंत्री गोविंद राजपूत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने ये दौरा किया है हवाई सर्वेक्षण के बाद मंत्री राजपूत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा संभाग एवं जिले के अधिकारियों के साथ की और मुख्यमंत्री जी की मंशाअनुसार ज़रूरत होने पर अधिकारियों को और अधिक तेज़ी से राहत और बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिए। अपने मंदसौर दौरे के समय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्थानीय मीडिया , जनप्रतिनिधियो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी सुझाव लिए।