मंत्री पद संभालने के बाद प्रदेश के खनिज और संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल पहली बार अपने गृहनगर वारासिवनी पहुँचे। जहाँ लोगों जमकर उनका स्वागत किया । और स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। इसके बाद प्रदीप इलाके के सरकारी अस्पताल भी पहुँचे। जहाँ अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। जिसके बाद मंत्री ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल की जमकर तारीफ की और कहा कि वारासिवनी का अस्पताल जिले के बाकी अस्पतालों के मुकाबले ज्यादा साफ रहता है। इसलिए मरीज यहाँ जल्दी स्वस्थ्य हो जाते हैं।