गुजराती और हिंदी में पीएम ने दिया ‘हाउडी मोदी’ का जवाब

ह्यूस्टन का एनआरजी स्टेडियम रविवार को हाउडी मोदी के नारे से गूंज उठा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पचास हजार लोगों ने एक साथ पूछा हाउडी मोदी. और पूरी गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा सब कुछ अच्छा है. गुजराती और हिंदी भाषा में पीएम ने ये बात कही. इसके साथ ही उन्होंने एक कविता भी सुनाई.

वो जो मुश्किलों का अंबार है
वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है
इस कविता ने लोगों का दिल जीत लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज हम यहां नया इतिहास लिख रहे हैं. एक नई केमेस्ट्री भी लिख रहे हैं. ये दृश्य और माहौल अकल्पनीय है. ये दृश्य भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती का गवाह है. पीएम ने कहा कि इस जनसमूह की उपस्थिति केवल एरिथमैटिक तक सीमित नहीं है. आज हम यहां एक नई हिस्ट्री बनते हुए देख रहे हैं और एक नई केमिस्ट्री भी. मुझे पता चला है कि यहां आने के लिए हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन जगह की कमी की वजह से यहां नहीं आ सके. मैं उनसे माफी मांगता हूं जो यहां नहीं आ सके.
इसके अलावा पीएम ने अबकी बार मोदी सरकार की तर्ज पर अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा भी लगाया. अपना संबोधन खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से नीचे आकर ट्रंप से हाथ मिलाया. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेडियम का चक्कर लगाया.

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT