जब सिंधिया गुना सीट से जमप्रतिनिधि चुनने का अधिकार नहीं रखते तो वो खुद कैसे जनप्रतिनिधि हैं। सिधिया एक जमी कैडिडेट हैं और मैं उनको कोई चुनौती नहीं मानता। यह कहना है सिंधिया के ही पूर्व कार्यकता के पी यादव का। के पी गुना सीट से भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद लगातार सिंधिया पर हमले कर रहे हैं और जी जान से चुनाव प्रचार में लगे हैं। शुक्रवार को भी के पी कुछ इसी अंदाज में नजर आए और उन्होने जमकर सिंधिया पर निशाना साधा। साथ ही दावा किया कि उनकी जीत तय है। आपको बता दें कि सिंधिया ग्वालियर के रहने वाले हैं इसलिए उनका नाम ग्वालियर की मतदाता सूची में शामिल है और सिंधिया ग्वालियर से ही वोट डाल सकते हैं।